Breaking News

सिंधी समाज श्रद्धा से मनाएगा झूलेलाल चालीहा पर्व, तैयारी शुरू

Bhopal

 

सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल के महान धार्मिक पर्व चालीहे साहिब का शुभार 16 जुलाई से होगा। महिला विंग की चेयरमेन किरण वाधवानी ने बताया कि चालीहा साहब सिंधू संस्कृति, सभ्यता के साथ प्रेम भाईचारे तथा एकता के प्रतीक है जो देश की खुशहाली, सुख, शांति, समृद्धि अच्छी फसल एवं मनोकामना पूर्ण करने हेतु 40 दिनो का उपवास धारण कर, लोक गीत, संगीत, आरती, भजन, बहिराणे साहिब की पूजा, छेतज डांडिया नृत्य एवं पलव मनोकामना पूर्ण करने हेतु सामूहिक प्रार्थना की जाती है। जो की 40 दिन तक चलेगा मंदिर परिसर न्यू बी 10 में होगी। इस अवसर पर अंतर राष्ट्रीय हास्य कलाकार परमानन्द प्यासी मुख्य मेहमान रहेंगे सुबह 9 बजे हवन के बाद 10 बजे ज्योत प्रज्वलित की जाएगी।वितरण होगा। रोजाना आरती कां समय सुबह 8 बजे एवं शाम को 7ः30 साढ़े बजे रहेगा। चन्द्रभान रीझवानी अपनी मधुर आवाज में भजन पेश करेंगे। ब्रह्मलीन दादा साबुमल रीझवानी जी की स्मृति में रात को आरती के बाद 40 दिन भंडारे का आयोजन होगा जिसका वितरण ओमप्रकाश रीझवानी करेंगे महिला विंग की चेयरमेन किरण वाधवानी, राजेश बेलानी और मोहन मनवानी ने इस धार्मिक अयोजन में आनेे की अपील बडी जनसंख्या में की है स्वर्गीय दादा साबूमल रीझवानी की स्मृति में हास्य कलाकार परमानंद प्यासी रात को भी भजन का समा बांधेगे आरती के बाद झूलेलाल भगवान इष्ट देव के भजन पेश किए जाएंगे।

एच वार्ड झूलेलाल मंदिर में भी भगवान झूलेलाल का 40 दिनी पर्व मनाया जाएगा।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …