Breaking News

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों को आगामी दिनों में करें शत-प्रतिशत निराकरण – कलेक्टर श्री माकिन

कलेक्टर ने टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

दतिया 24 जुलाई 2024/ कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई टीएल बैठक में अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार विभागीय गतिविधियों का प्राथमिकता के साथ बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कर हितग्रामूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में लाभांवित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री माकिन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का आगामी दिनों में शत-प्रतिशत निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण करे।साथ ही शासकीय कार्यों के निष्पादन के साथ अधिकारियों का यह भी दायित्व है कि लोक सेवक होने के नाते उनका व्यवहार आमजन के प्रति मैत्रीपूर्ण होना चाहिए। शासकीय कार्यों के निष्पादन तक ही सीमित ना रहे। आम जनता की शिकायत को भी प्राथमिकता से निराकृत करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री बृज बिहारी श्रीवास्तव, एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …