दिल्ली , Jul 26, 2024 @ भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रभात झा का आज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। निधन के समाचार मिलते ही डॉ नरोत्तम मिश्रा मेदांता अस्पताल पहुँचे। डॉ मिश्रा ने प्रभात झा के पार्थिव देह को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा झा के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वी .डी शर्मा ,वरिष्ठ नेता अरविंद भदौरिया सहित भाजपा के अन्य नेता भी उपस्थित थे।