Breaking News

जिला सहकारी बैंक में 80 करोड़ रुपये के गबन का मामला – कोलारस पुलिस ने सौरभ मेहर को किया गिरफ्तार**

**जिला सहकारी बैंक में 80 करोड़ रुपये के गबन का मामला – कोलारस पुलिस ने सौरभ मेहर को किया गिरफ्तार**

**शिवपुरी:** हाल ही में शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक की कोलारस शाखा में हुए 80 करोड़ रुपये के गबन में आरोपी सौरभ मेहर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सौरभ मेहर ने गबन के दौरान अपनी यूजर आईडी का इस्तेमाल कर अवैध रूप से राशि को डेविट किया था। उसे थाना कोलारस के अपराध क्रमांक 15/22 में आज, 6 जनवरी 2021 को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया है।

### इन आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
दो अन्य आरोपी, मुकेश पाराशर और उसका बेटा गगन पाराशर, को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ये दोनों आरोपी पिछले तीन साल से फरार चल रहे थे और वृंदावन में छिपकर रह रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें पकड़ने में सफलता पाई।

गबन का मुख्य कर्ताधर्ता बैंक के चपरासी राकेश पाराशर है, जिसने कैशियर का चार्ज लेकर बैंक के खातों में हेरफेर किया। राकेश ने लाखों रुपये की राशि अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दी थी, जिसके बाद यह मामला सामने आया। इस घटना के बाद से बैंक के एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी निलंबित किए गए हैं, और मामले की जांच अभी भी जारी है।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …