Breaking News

शिवपुरी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

शिवपुरी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस



शिवपुरी जिले में रविवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में पोलो ग्राउंड (तात्याटोपे स्टेडियम) शिवपुरी में हुआ। इस अवसर पर जिले के सभी तहसील, जनपद, नगर परिषद और शासकीय एवं अशासकीय दफ्तरों के अलावा विद्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।


जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने तिरंगा फहराया। वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी अमन सिंह राठौड़ ने तिरंगा फहराते हुए अपने कार्यालय के बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

एसडीएम ऑफिस में एसडीएम उमेश कौरव और महिला बाल विकास के दफ्तर में डीपीओ देवेन्द्र सुंदरयाल ने भी तिरंगा फहराया। जनपद अध्यक्ष हेमलता रघुवीर रावत ने शिवपुरी जनपद में तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव और अन्य सरकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

कोलारस तहसील मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने तिरंगा फहराया। एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने सीएम के सन्देश का वाचन किया। विभिन्न स्थानों पर भी तिरंगा फहराने वालों में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे और भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिओम रघुवंशी शामिल रहे।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …