Breaking News

भाजपा युवा नेता का विधायक पर भ्रष्टाचार का आरोप: मामला तूल पकड़ रहा

शिवपुरी की पिछोर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भीतर चल रही आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आ गई है। भाजपा युवा मोर्चा खनियांधाना के मंडल उपाध्यक्ष रोहित कोली ने विधायक प्रीतम लोधी पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

रोहित कोली ने अपने एक वीडियो में कहा कि विधायक लोधी ने पिछोर को जिला बनाने का वादा करके चुनावी जीत हासिल की, लेकिन अब वह अपने किए वादे को भूल चुके हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला हुआ है, और जो कार्य पहले 5,000 रुपए की लागत पर होते थे, अब उन पर 50,000 रुपए तक का खर्च आ रहा है।

विधायक प्रीतम लोधी ने इन आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि रोहित कोली को पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है और वे केवल प्रतिशोध की भावना से सरकार और पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लोधी ने यह भी कहा कि उन्होंने क्षेत्र में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी हैं, जिससे आम लोगों को फायदा हो रहा है।

रोहित कोली ने विधायक पर आरोप लगाया कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने सभी विभागों में चल रहे कार्यों की जांच कराने की मांग की है। यह विवाद भाजपा के भीतर की गुटबाजी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …