Breaking News

अज्ञात आरोपी ने टपरिया में लगाई आग: दो परिवारों की गृहस्थी का सामान जलकर राख

शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ककरा गांव में सोमवार की रात एक आदिवासी महिला की टपरिया में अज्ञात आरोपी ने आग लगा दी। इस अग्निकांड में महिला शांति और उसके पड़ोसी सीमा आदिवासी की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। महिला ने गांव के सरपंच पर आग लगाने का संदेह जताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शांति (35) पत्नी मनीराम निवासी ग्राम ककरा ने पोहरी थाना में घटना की शिकायत करते हुए बताया कि सीमा आदिवासी का घर उनके पास है और बिना गेट के होने के कारण सीमा ने कुछ दिनों के लिए अपना सामान शांति की टपरिया में रख दिया था। रविवार को शांति और उसके पति मनीराम ने टपरिया में ताला लगाकर खेत की देखभाल करने कछार में चले गये।

रात लगभग 09:00 बजे शांति को उसके देवर बलराम ने फोन पर सूचन दी कि उसकी टपरिया में आग लग गई है। जब वह और उसके पति कछार से वापस आए, तो उनकी टपरिया पूरी तरह जल चुकी थी। शांति के अनुसार, उसमें रखा लगभग 5 क्विटल गेहूं, एक प्लास्टिक की टंकी, गृहस्थी का सामान, ओढ़ने-बिछाने के कपड़े, राशन कार्ड, लकड़ी का पलंग, चांदी के कड़े (लगभग 300 ग्राम) और 20,000 रुपये नगद जल गए हैं। कुल मिलाकर उसे लगभग 60,000 रुपये का नुकसान हुआ।

वहीं, सीमा आदिवासी को भी इस आगजनी में करीब 40,000 रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें 3 क्विटल गेहूं, दो लकड़ी के पलंग, एक प्लास्टिक की टंकी, तीन छोटी स्टील की टंकियां, चार स्टील के घड़े, राशन कार्ड, अन्य कागजात, और ओढ़ने-बिछाने के कपड़े शामिल हैं।

इस घटना को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने आगजनी का केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।  पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …