शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। विजय कुमार कुशवाहा ने शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर अपने भाई विनोद कुशवाहा की हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
विजय के अनुसार, उनका भाई विनोद कुशवाहा ने एक व्यक्ति, छोटू कुशवाहा, से उधारी के पैसे मांगे थे, जिसके चलते विवाद हुआ। इसमें छोटू कुशवाहा, सोनू कुशवाहा और उनके सहयोगियों ने विनोद की मारपीट की और उसे घर से बुलाकर हत्या कर दी।
विजय ने बताया कि विनोद की लाश रेलवे लाइन पर मिली, जिसके बारे में उन्हें जानकारी मिली। उन्होंने एक हस्तलिखित आवेदन पत्र थाना प्रभारी को देकर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए न्याय की गुहार लगाई है।