शिवपुरी जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय थाटी से संबंधित एक शिक्षक का विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिक्षक सुनील शर्मा, नरवर बीआरसी कार्यालय में पहुंचकर बीआरसी प्रदीप अवस्थी के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, सुनील शर्मा जो कि थाटी स्कूल में कार्यरत हैं, 1 दिन की छुट्टी पर हैं और शराब के नशे की हालत में बीआरसी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदीप अवस्थी के सामने न केवल गालियाँ दी, बल्कि उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई।
BRC प्रदीप अवस्थी ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि यह शिक्षक एक दिन की छुट्टी पर था, उसके हाव-भाव स्पष्ट रूप से बताये कि वह शराब के नशे में था। उसने मुझसे बदतमीजी की और अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी अभद्र बातें की। अवस्थी ने कहा, “मैंने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। यह सब कुछ कुछ अन्य लोग भी देख रहे थे और उन्होंने इस घटना का वीडियो बना लिया।
आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि सुनील शर्मा की पत्नी एक अन्य स्कूल में शिक्षिका हैं और वह पासवर्ड लेने आया था क्योंकि उनका अकाउंटेंट महाकुंभ में गया हुआ था। अवस्थी ने कहा कि उन्होंने सुनील को समझाया कि पासवर्ड बाद में ले जाना बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी सुनील के पिता, जो कि स्वयं भी शिक्षक हैं, को भी दी गई है और यदि आवश्यकता पड़ी, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।