Breaking News
Oplus_16908288

सिगरेट पीते हुए बाइक में डाला पेट्रोल, चिंगारी से लगी आग; चंद मिनटों में जलकर खाक हुई बाइक

शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक की बाइक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बाइक जलकर राख हो गई। यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे दो बत्ती चौराहे के पास हुआ, जब बाइक सड़क किनारे खड़ी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक एक हाथ में सिगरेट पकड़े हुए था और दूसरे हाथ से बाइक में पेट्रोल भरने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान संभवतः सिगरेट से निकली चिंगारी पेट्रोल से संपर्क में आ गई, जिससे बाइक में अचानक आग भड़क उठी। पेट्रोल की ज्वलनशीलता के चलते आग ने कुछ ही पलों में पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की लपटें उठते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और बाइक की आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान पास से गुजर रहे एक पानी के टैंकर चालक ने भी आग बुझाने में सहयोग किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, आग लगने की वजह सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि युवक की लापरवाही—खासतौर पर पेट्रोल डालते समय सिगरेट पीना—इस दुर्घटना की मुख्य वजह रही।

 

Check Also

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी: 24 घंटे में काम पर लौटें नहीं तो कार्रवाई होगी

🔊 Listen to this आदिवासी स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल प्रशासन के लिए चिंता का विषय …