एक चार साल का बच्चा सड़क हादसे में अपनी जान गवा बैठा। आरोपी चालक घटना के बाद फरार हो गया है।
शिवपुरी जिले के पोहरी-मोहना हाइवे पर शनिवार को एक चार वर्षीय राघव की सड़क दुर्घटना में जान चली गई। राघव अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आया था। एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक घटनास्थल से भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
