Breaking News

पोहरी में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, युद्ध सहायता में 5 लाख देने की घोषणा

पोहरी में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, युद्ध सहायता में 5 लाख देने की घोषणा

शिवपुरी। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को पोहरी नगर में पाकिस्तान का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया गया। जनपद संघ पोहरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने भाग लिया।
जनपद संघ अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद वर्मा ने घोषणा की कि युद्ध की स्थिति में संघ की ओर से 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने भी स्वेच्छा से एक माह का वेतन राष्ट्र को समर्पित करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा अखंड ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा चिंता हरण मंदिर में हवन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने आतंकवाद के समूल विनाश और पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …