Breaking News

करैरा में दलित युवक की बारात पर पथराव का विरोध



टीकमगढ़: मोखरा गांव में 25 अप्रैल को दलित युवक की बारात पर पथराव की घटना के विरोध में डॉ. भीमराव अंबेडकर एससी-एसटी संगठन ने करैरा SDM को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने इस घटना को जातीय भेदभाव का गंभीर मामला करार दिया और आरोपी महिला के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।

बारात के दौरान आरोप है कि एक महिला ने जातिसूचक गालियां देते हुए पथराव किया। संगठन ने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी दलित समाज को सामाजिक बराबरी नहीं मिल रही है।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …