गुरुवार शाम को शिवपुरी के झांसी तिराहा फतेहपुर रोड पर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा स्नेहा कुशवाहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पिता घर से बाहर गए हुए थे। परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर व्यस्त थे। जब पिता लौटे, तो उन्होंने बेटी को फंदे पर लटकी देख कर तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छात्रा ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
