Breaking News

जमीन विवाद में बर्बर हमला: महिला समेत तीन घायल, चार दिन बाद भी FIR नहीं



शिवपुरी के ग्राम ढोंढ़ियाई में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 12 मई को रचना जाटव और उनके परिवार पर उन्हीं के सगे संबंधियों ने हमला कर दिया। कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड और लाठियों से लैस आरोपियों ने उनके ससुर, पति और खुद रचना को भी नहीं बख्शा।

झगड़े की वजह थी पुश्तैनी जमीन पर लगे आम के पेड़। आरोप है कि जेठ नारायण जाटव और उनके बेटे देवेंद्र, छोटू और दीपक ने आम तोड़ने के विवाद में बुरी तरह मारपीट की। जब रचना ने बीच-बचाव किया, तो उन्हें भी लाठियों से पीटा गया।

घायलों को पहले कोलारस स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। ससुर और पति के सिर में गंभीर चोटें आईं। रचना ने बताया कि इससे पहले भी पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब चार दिन बीतने के बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई है।

पीड़िता ने कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। रचना का कहना है कि अगर पहले कार्रवाई होती तो ये हमला नहीं होता। इस घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है और लोगों का विश्वास पुलिस व्यवस्था से उठता नजर आ रहा है।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …