Breaking News

प्याज की तुलाई पर मंडी में बवाल: लाखों के टैक्स घोटाले का आरोप



शिवपुरी जिले की पिपरसमा कृषि मंडी इन दिनों प्याज के कारोबार को लेकर सुर्खियों में है। किसान और मजदूर संगठनों ने मंडी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्याज की ट्रॉलियों की तुलाई नहीं की जा रही, जिससे न सिर्फ टैक्स चोरी हो रही है, बल्कि किसानों का भी शोषण हो रहा है।

किसान सेवा संघ ने इस अनियमितता के खिलाफ मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष अशोक परिहार ने बताया कि मंडी अधिनियम के तहत हर उपज की तुलाई मंडी परिसर में अनिवार्य है। लेकिन यहां व्यापारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं, ट्रॉलियों को सीधे गोदामों में भेजा जा रहा है।

हम्माल, तुलावटी और मजदूर संघों ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि तुलाई न होने से मजदूरी का भी नुकसान हो रहा है। मंडी में पारदर्शिता खत्म हो चुकी है और अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

ज्ञापन में मांग की गई कि मंडी परिसर में अनिवार्य तुलाई कराई जाए, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो और टैक्स चोरी को रोका जाए। साथ ही, निगरानी के लिए एक स्वतंत्र टीम बनाई जाए जो रोज़ाना के कारोबार की रिपोर्टिंग करे। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …