नरवर थाना क्षेत्र के वरखाड़ी गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक उमेश जाटव ई-रिक्शा चलाना सीख रहा था और इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। उमेश वाहन के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उमेश ने किसी जानकार से वाहन लिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बच्चों को वाहन चलाने से रोकने के प्रति एक गंभीर संदेश दे रही है
Manthan News Just another WordPress site