Breaking News

भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ दिखाए तीखे तेवर, बोले- ये नरक पालिका है

शिवपुरी भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ दिखाए तीखे तेवर, बोले- ‘…ये नरक पालिका है…’

नगर पालिका, राजस्व, माइनिंग से लेकर अन्य सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर विधायक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस…।

मध्यप्रदेश के शिवपुरी से भाजपा विधायक देवेन्द्र जैन ने अपनी ही सरकार के खिलाफ तीखे तेवर दिखाए हैं। शुक्रवार को विधायक देवेन्द्र जैन ने शिवपुरी जिले में सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोल दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने साफ साफ कहा है कि शिवपुरी से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों को वह विधानसभा में उठाएंगें और वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगें।

‘नगर पालिका नहीं नरक पालिका है’
विधायक जैन ने कहा कि मेरे इन दो शब्दों से ही आप नगर पालिका के हालातों को समझ सकते हैं कि शिवपुरी में इस समय नगर पालिका नहीं, बल्कि नरक पालिका स्थापित है। यहां कोई काम सही से नहीं हो रहा और नगर पालिका मेरे कंट्रोल से बाहर है। दो साल में नगर पालिका को विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री से 21 करोड़ रुपए दिए, इनमें से 10 करोड़ रुपए तो नगर पालिका के पास आ भी चुके हैं, शेष राशि भी जल्द आ जाएगी, लेकिन कोई काम धरातल पर नहीं हो रहा। विधायक ने खनिज विभाग, राजस्व, खाद्य विभाग से लेकर पोषण आहार केन्द्र में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने की बातें कही हैं । उन्होंने कहा कि पोषण आहार केन्द्र पर तो खाली ट्रक आते हैं और पूरा माल आने की एंट्री होती है। यहां पर करोड़ो रुपए का घपला हो रहा है।

एसडीएम पर कार्रवाई को लेकर सीएम से की मुलाकात
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक देवेन्द्र जैन ने बताया कि वह भोपाल गए थे और शिवपुरी एसडीएम रहे उमेश कौरव के पूरे काले चिठ्ठे की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व प्रमुख सचिव से करके आए हैं। दोनो ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विधायक ने बताया कि अगर भोपाल में शिकायत करने के बाद भी एसडीएम के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई नहीं होती तो वह हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर जाएंगें। विधायक ने यह भी बताया कि जब उन्होने इस पूरे मामले में दखल दिया तो ग्वालियर की जिस फर्म ने सुरवाया स्थित जमीन की फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री कराकर नामांतरण कराया है, वह उनको धमका तक रही है। हालांकि विधायक ने बताया कि वह किसी की गीदड़ भवकियों से नहीं डरते और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करवाकर रहेंगे

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …