शिवपुरी जिले के बदरवास थाना बदरवास पुलिस ने चाचा की हत्या करने वाले आरोपियों को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम भरका चितारा निवासी फरियादी जामसिंह पटेलिया पुत्र सुखराम पटेलिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके और उनके बेटे मूलचन्द पटेलिया, शंकर पटेलिया के ऊपर आरोपीगण पन्ना पटेलिया, कन्हैया पटेलिया, सुनील पटेलिया, मनोज पटेलिया ने मारपीट की।
रिपोर्ट के आधार पर थाना बदरवास पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपीगण की तलाश शुरू की। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से आरोपीगण को देर नहीं लगी और उन्हें 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना के दौरान आरोपियों ने जामसिंह पटेलिया के सिर में गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उनकी मौत हो गई। घायलों को तुरंत ही अस्पताल बदरवास में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी रहा। मृतक जामसिंह पटेलिया की सिर में चोट के कारण हुई मौत के बाद पुलिस ने मामला हत्या की धारा जोड़ दी है।
Manthan News Just another WordPress site