शिवपुरी शहर के झांसी तिराहा पर सोमवार को यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आम रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली खड़े करने वाले चालकों पर शिकंजा कसा। ये ट्रैक्टर चालक गोविंद हार्डवेयर के सामने मुख्य मार्ग पर वाहनों को अवैध रूप से खड़ा कर जाम की स्थिति पैदा कर रहे थे।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 6 ट्रैक्टरों को चिन्हित कर प्रत्येक पर ₹1000 का जुर्माना लगाया। इस प्रकार कुल ₹6000 की चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि आम रास्तों पर इस तरह ट्रैक्टर खड़ा करना न केवल ट्रैफिक जाम का कारण बनता है बल्कि हादसों की संभावना भी बढ़ा देता है।
यातायात पुलिस ने चालकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि इस तरह की स्थिति दोबारा पाई जाती है तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना और आम नागरिकों को जाम की समस्या से राहत दिलाना है।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
Manthan News Just another WordPress site