शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान रिश्ते में मौसा लगने वाले युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म किया। घटना 30 अप्रैल की रात की है, जब नाबालिग अपने मामा की शादी में शामिल होने आई थी। आरोपी भी उसी समारोह में मौजूद था। परिजनों ने 21 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने पास्को एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की उम्र 31 साल है और वह पीड़िता की मां का बहनोई है। पीड़िता अपनी मां के साथ पोहरी आई थी और रात में छत पर सो रही थी। घटना के 21 दिन बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को श्योपुर से गिरफ्तार किया है।
Manthan News Just another WordPress site