नरवर तहसील में प्रकृति का प्रकोप, तीन स्थानों पर बिजली की कहर बरपा
शिवपुरी, नरवर तहसील के ग्रामीण इलाकों में सोमवार की भयावह प्राकृतिक आपदा ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। आकाशीय बिजली की प्रचंड गर्जना ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कहर बरपाया, जिसमें न केवल पशुधन का भारी नुकसान हुआ, बल्कि एक महिला भी घायल हो गई। यह घटनाएं मानो प्रकृति की शक्तियों का अवतार हैं, जो मानव जीवन और पशुधन को अपनी क्रूरता का शिकार बना रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरवर तहसील के सरखड़ पुर गांव में सुमेर सिंह कुशवाहा के घर पर बिजली का प्रकोप हुआ, जिसमें उनके बैल की मौत हो गई। वहीं, नया जयतपुर गांव में दयाराम कुशवाहा के यहां भी बिजली ने भैंस को अपनी आगोश में ले लिया। भीमपुर में हरि सिंह बघेल के खेत में बिजली गिरने से सात बकरियां एक साथ मौत के घाट उतर गईं। इस प्रलयंकारी घटनाक्रम के बीच, देवी सिंह के घर पर भी बिजली का कहर टूटा, जिसमें एक महिला घायल हो गई।
Manthan News Just another WordPress site