Breaking News

शिवपुरी में 12 वर्षीय मासूम को कोबरा ने डसा, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने किया मृत घोषित




शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 12 साल के मासूम की सांप के काटने से मौत हो गई। यह घटना ग्राम  मुकंदपुरा में हुई, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बृजनंदन आदिवासी पुत्र दारा आदिवासी निवासी ग्राम मुकंदपुरा के रूप में हुई है। बृजनंदन अपने घर पर आराम से टीवी देख रहा था। तभी उसे प्यास लगी और वह पानी पीने के लिए उठा। जैसे ही वह पानी के पास पहुंचा, वहां अचानक एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया और उसने बच्चे को काट लिया।

सांप के काटते ही परिजन घबरा गए और बच्चे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने बिना किसी देरी के उसे कोलारस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से गांव में मातम पसर गया है।

परिजनों का कहना है कि गांव में कई बार सांप निकलने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बारिश के मौसम में नालियों की साफ-सफाई और घरों के आसपास झाड़ियों की कटाई नहीं होने से ऐसे जहरीले जीवों का खतरा और बढ़ गया है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …