Breaking News

छर्च थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

शिवपुरी के छर्च थाना क्षेत्र अंतर्गत एक एक 23 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने छर्च थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई कि गांव का एक युवक उसे डरा-धमकाकर जयपुर ले गया और वहां उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए। इस घटना से आहत युवती ने हिम्मत जुटाकर थाने में अपनी आपबीती सुनाई।

छर्च थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।

विनय शर्मा, थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और पीड़िता को हर संभव कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और आमजन ने प्रशासन से दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …