शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में एक छेड़छाड़ कि घटना सामने आई है, जिसमें 17 वर्षीय किशोरी के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। किशोरी ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि घटना दिनांक 3 जून 2025 की शाम लगभग 6 बजे की है, जब वह घर पर अकेली थी। उस समय आरोपी सोनू लोधी पानी मांगने के बहाने से घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
जब किशोरों ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, तो सोनू लोधी ने अपने सहयोगी लोकेंद्र लोधी को बुला लिया। इन दोनों ने किशोरी के भाई का मोबाइल छीन लिया और उसकी मारपीट की। साथ ही, आरोपी सोनू ने किशोरी का हाथ पकड़कर गाली-गलौज की। इस घटना में किशोरी के परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।
प्रार्थना पत्र में किशोरी ने आरोप लगाया कि आरोपी सोनू लोधी और उसके साथियों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की है। घटना के वक्त उनके माता-पिता मामा के घर गए हुए थे और उनका भाई खेत पर गया था। लौट कर आने के बाद बचने का प्रयास किया। तो उसके भाई के साथ मारपीट हुई पीड़िता ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जितेंद्र सिंह मावई थाना प्रभारी पिछोर
पुलिस ने इस मामले में आरोपी सोनू लोधी और लोकेंद्र लोधी के खिलाफ धारा 354 (छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 294 ( गाली-गलौज), और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई ने कहा कि मामले की सख्ती से जांच की जा रही है और आरोपी जल्द ही कानून के कटघरे में होंगे।
Manthan News Just another WordPress site