शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुवाई में आयोजित एक शादी समारोह में की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो में एक युवक को पिस्टल जैसे हथियार से फायरिंग करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है।
घटना 29 अप्रैल 2025 की बताई जा रही है, जब ग्राम धुवाई में एक विवाह समारोह के दौरान आरोपी युवक आकाश पाल, निवासी पाल कॉलोनी पिछोर, ने सार्वजनिक रूप से फायरिंग की। फायरिंग उस समय की गई जब विवाह समारोह के दौरान स्टेज पर कार्यक्रम चल रहा था बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद थे। वीडियो में यह भी स्पष्ट दिख रहा है कि फायरिंग के दौरान मौजूद लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी।
पुलिस ने इस वायरल वीडियो के आधार पर आकाश पाल के विरुद्ध धारा 125 बीएनएस (भारतीय दंड संहिता के तहत लोक शांति भंग करने वाली हरकत) और 25(9) आर्म्स एक्ट (अवैध रूप से हथियारों का प्रयोग) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है।
भौंती पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आमजन की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं।
Manthan News Just another WordPress site