शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने नशा तस्करी और अवैध हथियार रखने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई विशेष अभियान के तहत की गई।
पहले मामले में आनंद सागर के पास से संदीप यादव को पकड़ा गया, जिसके पास से 35 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रिक कांटा बरामद किया गया। जब्त माल की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताई गई है। आरोपी पर पूर्व में भी एनडीपीएस और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
दूसरे मामले में गल्ला मंडी क्षेत्र से कुलदीप लोधी को देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि अपराध और नशे के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।
		
Manthan News Just another WordPress site