दतिया में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लिया जायजा

भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और अतिवृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। दतिया जिले में सैकड़ों एकड़ खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब गईं और भारी नुकसान हुआ है। किसानों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को अल्प प्रवास पर दतिया पहुँचे और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। डॉ. मिश्रा ने इस दौरान किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और खेतों में जाकर फसलों की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने मौके पर मौजूद राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सर्वे रिपोर्ट तत्काल तैयार कर पीड़ित किसानों को शीघ्र राहत राशि दी जाए।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि किसान प्रदेश की रीढ़ हैं, और उनके साथ किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ. मिश्रा ने दौरे के दौरान उन्होंने पचोखरा, सीतापुर, गोविन्दपुर, रिछारी, नोनेर, पलोथर और उदगुवा जैसे अतिवृष्टि प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। हर गांव में उन्होंने किसानों से बात कर नुकसान का विस्तृत ब्यौरा लिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि राहत वितरण में कोई देरी नहीं होगी।
Manthan News Just another WordPress site