Breaking News

दिनारा मेले में शामिल हुए पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा फीता काटकर किया दंगल का शुभारंभ


दिनारा मेले में चल रहा है दंगल देखने उमड़ा जनसैलाब, पहलवानों ने दिखाए दम
दिनारा। करैरा जनपद के दिनारा कस्बे चल रहे गुप्तेश्वर महादेव मेले में रविवार को दोपहर भव्य दंगल का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा ने फीता काटकर शुभारंभ हुआ जिसमें अंचल सहित अन्य राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। दंगल की शुरूआत अंचल के पहलवानों की कुश्तियों से हुआ। इसके बाद शिवपुरी जिले सहित ग्वालियर, दतिया, झांसी के अलावा दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, कुशीनगर के पहलवानों ने अपना दम दिखाया। दंगल मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। दंगल देखने दिनारा अंचल के आसपास के गांव सहित शिवपुरी जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे। इस अवसर पर दिनारा संरपच रामकली भानू प्रताप यादव सुनील गुप्ता कैलाश लोधी पुष्पेद यादव आदि लोग मौजूद थे।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …