Breaking News

योजना सीतापुर वासियों के लिए वरदान साबित होगी – डॉ नरोत्तम मिश्रा*

*70 करोड़ की लागत के नल जल योजना का किया शुभारंभ*
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने तीन दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम सीतापुर में 70 करोड़ की सताई नल जल योजना का शुभारंभ किया।
पूर्व मंत्री डॉ  नरोत्तम मिश्रा ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा इस योजना का लाभ हर ग्रामीण को मिलेगा।  इस  योजना से हर ग्रामीण को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा ।  ज्यादातर बीमारी अशुद्ध पानी पीने से लोगों होती है । यह योजना सीतापुर के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। डॉक्टर मिश्रा ने कहा दतिया जिले को नंबर वन बनाना मेरी प्राथमिकता  है। में सीतापुर वासियों का जीवन को बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्पित हुं। आप सब सहयोग करें, गांव में विकास की गंगा बहेगी।

Check Also

एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

🔊 Listen to this एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए …