दिव्यांग बच्चों ने अपने हाथों से बनाई राखियां,
उत्साह वर्धन के लिए एक बार मंगलम शिवपुरी अवश्य पधारें
उत्साह वर्धन के लिए एक बार मंगलम शिवपुरी अवश्य पधारें
शिवपुरी:-मंगलम दिव्यांग विधालय के बच्चों ने इस रक्षा पर्व के लिये अपने हाथों से राखियां बनाई है।यह राखियां भले ही मशीन से नही बनाई गई हो पर इनमें उस जज्बे की झलक है जो दिव्यांगता को कमतर साबित करता है।
किसी के कांपते हाथ जब प्रयास की इंतिहा पर जाकर एक राखी को आकार देता है तब उसकी आँखों की चमक और मन की उमंग दुनिया की हर खुशी से छोटी पड़ जाती है।इस अहसास को हम मिलकर साझा कर सकते है।
आइये!डिजायनर रक्षा सूत्रो के बाजार में इन अद्धभुत अहसास औऱ संवेदनाओ से भरी राखियों के खरीददार भी बने हम,ताकि इस मासूमियत को आपका वात्सल्य हमारी ही तरह खड़े होने का हौंसला दे सके।
मंगलम दिव्यांग स्कूल शिवपुरी में यह राखियां उपलब्ध है आप इनका अवलोकन करके भी दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन कर सकते है।
संपर्क: राजेन्द्र मजेजी 9300027000
Manthan News Just another WordPress site
