Breaking News

केजरीवाल ने ट्वीट कर भारतीय सेना की तारीफ की तो लोगों ने पूछा "सबूत नहीं मांगोगे?

मंथन न्यूज नई दिल्लीः सितंबर 2016 में भारतीय सेना द्वारा पीओके में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नौशेरा में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी चौकियों पर किए गए हमले के लिए सेना को बधाई दी है. केजरीवाल ने सेना को बधाई दी तो लोगों ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले दिल्ली के सीएम को आढ़े हाथों लेते हुए जमकर खिंचाई की. लोगों ने लिखा कि ‘सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले आज सेल्यूट मार रहे है.’ 
केजरीवाल ने लिखा कि “नौशेरा सेक्टर में सेना द्वारा पाकिस्तानी चौकियों को बर्बाद करने पर वह उनको सल्यूट करते हैं. देश को अपनी आर्मी पर गर्व है.” 
 
 
केजरीवाल के ट्वीट के बाद Sharwan Kumar ने लिखा’ @ArvindKejriwal सड़ जी सर्जिकल स्ट्राइक के तो सबूत मांग रहे थे आज बिना सबूत ही सेना को बधाई देने लगे बड़ी जल्दी अक्ल ठिकाने आ गई लगती हैं’ 
 
 
किशन ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा “सबूत नही मांग रहे है सर जी ये तो अनर्थ हो गया”
 
 
अविनाश धीरज के ट्विटर एकाउंट से लिखा गया ‘सर जी विडियो चेक कर लिजियेगा.. और जेठमलानी तो आपको मँहगा पड़ गया.. एक कोर्ट केस को डबल करवा दिया उसने.’ 
 
 
राठौर अनिरुद्धसिंह के ट्विटर हैंडल से केजरीवाल के ट्वीट पर गानें की लाइनों में तंज कसा गया 
 
 
आशुतोष ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा  ”सर उनकी लाशें नही मांगोगे क्या।क्या पता कहि मोदीजी की साजिश हो”
 
 
हर बात में पीएम मोदी को बीच में लाने वाले दिल्ली के सीएम को बनारसी बाबू के ट्विटर हैंडल से करारा जवाब मिला 
 
रश्मी ने लिखा’मारे गए सैनिको की लाश और डीएनए टेस्ट रिपोर्ट की मांग कर लीजिए सरजी। पाकिस्तान में आपकी रेप्युटेशन खतरे में है।’  
 
 
पाक की चौकियों पर सेना ने की दंडात्मक गोलाबारी
भारतीय थलसेना ने कहा कि उसने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी ठिकानों पर दंडात्मक गोलाबारी की जिससे ‘कुछ नुकसान’पहुंचा है. सेना की ओर से यह कार्रवाई उसके दो सैनिकों के सिर काटे जाने के कुछ दिन बाद की गयी है. सेना ने सैन्य कार्रवाई का एक वीडियो जारी किया जिसमें वनक्षेत्र में कुछ ढांचों को बार बार की जाने वाली गोलाबारी के कारण नेस्तनाबूद होते दिखाया गया है. हालांकि पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में उसकी चौकियां नष्ट करने के भारतीय सेना के दावे को ‘गलत’ करार देते हुए खारिज कर दिया है. भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार उन पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर किये गये पलटवार का अभियानगत ब्यौरा नहीं दिया है जो घुसपैठ में मदद करते हैं. हालांकि सेना के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सुरक्षा बल के दो कर्मियों का सिर काटे जाने की घटना के नौ दिन बाद नौ मई को इस घटना को अंजाम दिया गया.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …