Breaking News

बीजेपी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, भोपाल सीट पर शाह की खास नज़र

भोपालः मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा सीटों पर मंथन चल रहा है। इसी के चलते बीजेपी भी हाई प्रोफाइल सीटों पर खास तवज्जो दे रही है। इसी सिलसिले में बीजेपी आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करने जा रही है, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता शामिल होंगा। कमेटी का नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। जानकारी मिली है कि, प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों पर अमित शाह खास नज़र बनाए हुए हैं। इनमें भोपाल सीट प्रमुख है। उम्मीद है कि आज होने वाली बैठक में 8 सीटों को लेकर मंथन होगा, साथ ही उनके उम्मीदवारों की घोषणा भी हो सकती है। केन्द्रीय समित के सूत्रों का मानना है कि, बहुत संभव है कि, बैठक में भोपाल सीट से शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा जाए। साथ ही, इंदौर सीट के प्रत्याशी का ऐलान होना भी संभव है।

संजर का टिकट कटना तय

आपको बता दें कि, बीजेपी ने प्रदेश की 29 में 15 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वही, पांच वर्तमान सांसदों के टिकट काटकर दूसरे चेहरों को मौका दिया है। आज आठ सीटों पर ऐलान की संभावना है। इसमें इंदौर और भोपाल सीट पर सबकी निगाहें टिकी है। कांग्रेस द्वारा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को टिकट दिए जाने के बाद से भोपाल सीट के समीकरण बदल गए हैं, जिसे देखते हुए इस सीट से वर्तमान सांसद आलोक संजर का टिकट कटना भी तय है। अब दिग्विजय के सामने बीजेपी किसे उतारेगी, इसपर मंथन जारी है। फिलहाल, बीजेपी नेता दिग्विजय को किसी तरह की चुनौती नहीं मानते यही कारण है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से लेकर बीजेपी राष्ट्रीय माहसचिव कैलाश विजयवर्गीय उनके सामने चुनाव लड़कर सीट जीतने का दावा करते नज़र आ चुके हैं।

ग्वालियर सीट को भी प्रत्याशी का इंतेज़ार

भोपाल और इंदौर के बाद प्रदेश की तीसरी सबसे अहम सीट मानी जाती है ग्वालियर लोकसभा। यहां से फिलहाल नरेंद्र सिंह तोमर सांसद हैं, लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदलते हुए मुरौना से टिकट दे दिया है, जिसके कारण इस सीट पर भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान होना है। पार्टी सूत्रों की माने तो, ग्वालियर में तोमर के खिलाफ नाराजगी बढ़ने लगी है, इसलिए उन्होंने पार्टी से मांग की थी कि, आगामी लोकसभा में उनकी सीट बदली जाए। अब इस सीट पर भी बीजेपी कांग्रेस के ऐलान का इंतजार कर रही है। अगर यहां से कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे को टिकट मिलता है तो फिर बीजेपी भी किसी ऊंचे कद के नेता पर दांव लगाएगी। बीजेपी से इस सीट पर शिवराज सरकार में मंत्री रही माया सिंह या महापौर विवेक शेजवलकर को टिकट मिलने के प्रबल संकेत हैं।

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …