मंथन न्यूज केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि सेना, नेवी और एयरफोर्स को सातवां वेतन आयोग का फायदा इसी महीने से मिलना शुरू हो जाएगा.
सेना के तीनों विभागों ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. सभी दिशा-निर्देश इस माह से ही लागू होंगे. आपको बता दें कि केन्द्रीय कैबिनेट ने वेतन, भत्ते और पेंशन में बदलावों को मंजूरी देते हुए फैसला लिया था कि किए गए बदलाव 1 जनवरी 2016 से लागू होंगे.
पुराने नियम पर लौटी सरकार, सैन्य बलों को विकलांगता पेंशन
सैन्य बलों के कर्मियों की बड़ी मांग मानते हुए केन्द्र सरकार ने विकलांगता पेंशन की पुरानी व्यवस्था के साथ बने रहने और सातवें वेतन आयोग की सिफारिश वाली नई व्यवस्था को नहीं अपनाने का फैसला किया. सैन्य बल विकलांगता पेंशन के लिए प्रतिशत आधारित व्यवस्था पर वापस लौटने का दबाव बना रहे थे और 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिश वाली स्लैब आधारित व्यवस्था का विरोध कर रहे थे.
आरबीआई का आकलन है कि वेतन आयोग द्वारा प्रस्तावित दरों पर भत्ते को चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से मान्य करने के बाद ज्यादातर राज्य भी अपने कर्मचारियों को इसी दर पर भत्ता देना शुरू कर देंगे. इसके चलते वित्त वर्ष के दौरान महंगाई दर उम्मीद से 1 से 1.5 फीसदी अधिक रह सकती है.
Manthan News Just another WordPress site