मंथन न्यूज छतरपुर/खजुराहो
धार्मिक नगरी खजुराहो में 3 दिवसीय दौरे पर आई इंग्लैंड की महिला पत्रकार मिस लॉरा जी ने आज ग्राम लालपुर तालगांव , पहुच कर एक डॉक्युमेंट्री बनाई जिसमे देखा की बुन्देलखण्ड में पीने के पानी के लिये ग्रामीणों को कितना संघर्ष करना पड़ता है ग्राम लालपुर और ताल गाँव में पाया कि यहाँ के ग्रामीण जिसकी आवादी लगभग 4000 है वो सभी पीने के पानी के लिये 3 किलो मीटर दूर कुआ पर निर्भर है आस पास कहि पीने योग्य पानी नही है ग्रामीणों ने मिस लौरा को बताया कि हमारे ग्राम में पहाड़ी के एक तरफ खरा पानी है और एक तरफ मीठा आप कुछ करिय हम ग्रामीणों के लिये तो मिस लौरा ने कहा कि में इंग्लैंड में जाकर आपकी डॉक्युमेंट्री वहा दिखाऊँगी फिर वहां की सरकार मध्य प्रदेश की सरकार को व्यवस्था करने के लिये लिखित आवेदन देगी में आप लोगो की मदद करुँगी ,भ्रमण के दौरान इनके साथ खजुराहो के परिवर्तन डेवलोपमेन्ट असोसिएसन के वीरेंद्र सीगोत ,पत्रकार विनोद भारती उपस्थित थे।
Manthan News Just another WordPress site