निरंतर विवादास्पद , आपत्तिजनक बयान दे रहे भाजपा नेता…
कार्यकर्ताओं का अपमान…
मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि एक दिन पहले गुना में विजय संकल्प रैली के दौरान भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेसियों को भूखे कह कर संबोधित किया और कहा कि 15 साल से भूखे कांग्रेसी टूट पड़े हैं ,बेईमान हो गए हैं। उनका यह बयान बेहद आपत्तिजनक है। यह कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं का अपमान है।
शांति भंग कर रहे बीजेपी के नेता…
मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर बैठे गोपाल भार्गव ने भी वल्लभ भवन में बैठने वालों की तुलना सांप से की। भाजपा के नेता लगातार इस तरह के बयान देकर प्रदेश का राजनीतिक सद्भाव व शांति भंग कर रहे हैं। ये लोग प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं के विवादास्पद बयानों पर चुनाव अयोग को तत्काल संज्ञान लेकर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगी कांग्रेस…
कांग्रेस भाजपा नेताओं की बयानबाजी को लेकर एक शिकायत पत्र आज शाम चुनाव आयोग को सौंपेंगी। और उक्त विवादास्पद बयानों के आधार पर इन नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगी।
Manthan News Just another WordPress site