पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ – विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. सहवाग ने सचिन के साथ फ्लाइट में सफर करते हुए एक पुरानी तस्वीर अपने ट्विटर पेज पर ट्वीट किया है. इस तस्वीर में सचिन चादर ओढ़कर सो रहे हैं. वहीं बगल की सीट पर बैठे वीरेंद्र सहवाग मुस्कुरा रहे हैं. इस तस्वीर के साथ सहवाग का कैप्शन बेहद मजेदार है. सहवाग ने लिखा है, ‘वह दुर्लभ पल जिसमें कोई भी अपराध कर सकता है. भगवान जी सो रहे हैं. एक ऐसे आदमी के लिए जो भारत में समय को रोक सकता है.’
@virendersehwag @sachin_rt हाहाहा भगवान सोते वक्त भी अपने शिष्य को बगल में किसलिए जागते हुए बिठा गए, कोई क्राइम नहीं हो सकता, है ना गॉड जी @sachin_rt जन्मदिन की बधाई।
Manthan News Just another WordPress site







