Breaking News

लैंड करते प्लेन में बजा राष्ट्रगान, यात्री हुए कन्फ्यूज-सीट बेल्ट खोलकर खड़े हों या बैठे रहें

spicejetमंथन न्यूज़ इंदौर
प्राइवेट एयरलाइंस स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान राष्ट्रगान बजाए जाने का मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त जब सारे यात्री सीट बेल्ट्स से बंधे हुए थे, उसी वक्त प्लेन के पैसेंजर अड्रेस सिस्टम पर राष्ट्रगान बजने लगा। यात्रियों के लिए बड़ी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। या तो वे राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होते या फिर फ्लाइट के नियमों के मुताबिक सीट पर बंधे होते। ये हालात 18 अप्रैल को तिरुपति से हैदराबाद जा रही फ्लाइट के दौरान पैदा हुए। इसके बाद, विमान में सवार एक यात्री ने एयरलाइंस कंपनी प्रबंधन से शिकायत की।

यात्री पुनीत तिवारी ने बताया कि स्पाइसजेट की फ्लाइट SG1044 के क्रू मेंबर्स ने राष्ट्रगान बजाया। यात्री तो यात्री, क्रू मेंबर्स भी राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं हो सके। इंदौर के एक बैंक में मैनेजर तिवारी ने बताया, ‘हम हैरान हो गए जब राष्ट्रगान बजने लगा। यात्री लैंडिंग के वक्त सीट बेल्ट लगाए रहने के पायलट के निर्देश को मानने के लिए मजबूर थे।’ तिवारी का आरोप है कि एक क्रू मेंबर ने राष्ट्रगान के बीच में म्यूजिक सिस्टम को बंद कर दिया और बाद में दोबारा से ऑन कर दिया।

प्लेन में पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के साथ सफर कर रहे तिवारी ने पूरी घटना का विडियो बनाने का दावा करते हुए कहा कि वह पूरे मामले पर एयरलाइंस प्रबंधन के बर्ताव को लेकर आहत हैं। वहीं, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया, ‘इस फ्लाइट के दौरान, हमारे क्रू मेंबर से गलती से किसी और गाने के बजाए राष्ट्रगान चल गया। इसे तुरंत रोक दिया गया। इसकी वजह से हमारे कस्टमर्स को जो असुविधा हुई है, हमें उसके लिए खेद है।’ वहीं, तिवारी के मुताबिक, जब उन्होंने शिकायत की तो एयरलाइंस ने कोई भी कदम उठाने से इनकार कर दिया। कंपनी ने तर्क दिया कि सिस्टम में राष्ट्रगान पहले से अपलोड था। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे सिस्टम पर राष्ट्रगान पहले से रिकॉर्ड होता है, जिसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाता है।’

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …