मंथन न्यूज छतरपुर बकस्वाहा-स्थानीय ग्राम देवपुर में ग्राम उदय अभियान के तहत विकासखंड बक्सवाहा मे कृषि महोत्सव 2017 के अंतर्गत 15 अप्रेल से 2 मई तक कृषि क्रांति रथ कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे जिले के मुखिया कलेक्टर रमेश भंडारी शामिल हुए करीब 4 बजे बकस्वाहा मुख्यालय पहले कलेक्टर वहां से देवपुर में कृषि रथ में पहुच कर ग्राम बासियों से चर्चा की।किसानों को खेती के नए नए तरीकों की जानकारी दी गई
कार्यक्रम में रमेश भंडारी कलेक्टर मनोज कश्यप उपसंचालक कृषि विभाग ,वी पी सूत्रकार ए डी ए विनीता जैन तहसीलदार जी डी कोरी कृषि विभाग अधिकारी आर के प्रजापति कृषि वैज्ञानिक अधिकारी सुरेश डोडे कृषि विस्तार उद्यान अधिकारी महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी मौजूद रहे
जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई की हमारे यहां पानी की समस्या बहुत बड़ी है इसलिए पानी की समस्या से निजाद दिलाई जाए एवम बच्चियों को स्कूल जाने में असुविधा होती है तो देवपुर में हाई स्कूल खोला जाय
कलेक्टर रमेश भंडारी ने कहां की किसानों के लिए दी जा रही योजनाओं का लाभ ले एवम ग्रमीणों ने जो अपने संस्यायें रखी है उन काम करेंगे
कृषि रथ समस्त ग्रामों मैं जाकर कृषि से संबंधित जानकारियां प्रदान करेगा जिसमें किसानों को खेती की जानकारियां प्रदान करेंगे
एवं कम पानी मे खेती कैसे करे और वैज्ञानिक तरीकों से कैसे की जाती है तरीके बताये जायगे ।क्रषि विभाग अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में ग्रमीणों को जानकारी दी जायेगी
Manthan News Just another WordPress site