पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी –जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं स्वरोजगार योजना अंतर्गत वर्ष 2017-18 हेतु शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। दोनो योजनाओं में आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2017 रहेगी।
महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी ने बताया कि आॅनलाइन आवेदन हेतु अपने नजदीकी अधिकृत एमपी आॅनलाइन क्योस्क सेंटर पर अपना ऋण आवेदन निर्धारित शुल्क देकर तैयार करा सकते है। आवेदन तैयार कराते समय यह ध्यान रखा जाए कि आपको कार्य का अनुभव हो। ऐसी इकाईयां जो पूर्व से स्थापित हो वह आवेदन न करें। परियोजना के संबंध में उद्योग विभाग से सहायक प्रबंधक से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है।
योजनांतर्गत उद्योग एवं सेवा के प्रकरणों एवं मध्यम परिवार के व्यक्तियों के आवेदन पर प्राथमिकता के आधार पर विचारणीय होंगे। व्यवसाय के प्रकरणों पर यदि लक्ष्य पूर्ति न होने की संभावना पर माह नवम्बर 2017 तक विचार किया जाएगा। गुणवत्ताहीन प्रकरण एवं आर्थिक रूप से सम्पन्न व्यक्तियों के प्रकरण निरस्त किए जा सकते है। योजना में बेरोजगार व्यक्तियों को नवीन उद्योग स्थापना हेतु प्रकरण दिया जाएगा। युवा उद्यमी योजना में 10 प्रतिशत मार्जिनमनी आवेदक को जमा करनी होगी। इसकी व्यवस्था आवेदक को स्वयं करना होगा। तथा कार्य योजना चार्टेट अकाउन्टेंट से तैयार करायी जाए। परियोजना चलाने हेतु ज्ञान होना अनिवार्य है। युवा उद्यमी योजनांतर्गत प्राप्त ऋण प्रकरण में टीएफसी के समय कलेक्टर के समक्ष साक्षात्कार हेतु आवेदक को स्वयं उपस्थित होना होगा। प्राप्त प्रकरण टीएफसी उपरांत ही बैकों को प्रेषित किए जाएगें। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु योग्यता कक्षा 5वीं पास एवं उम्र 18 से 45 वर्ष तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु योग्यता कक्षा 10वीं पास एवं उम्र 18 से 40 वर्ष रहेगी।
Manthan News Just another WordPress site