पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –जम्मू कश्मीर में लोगों के पथराव से बचने के लिए युवक को जीप के आगे बांधने के मामले में सेना अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। इस बीच सरकार ने इस मामले में सेना अधिकारी का साथ देने की तैयारी कर ली है। सरकार ने यह फैसला 9 अप्रैल को आई रिपोर्ट के बाद लिया है जिसमें कहा गया है कि अधिकारी ने मुश्किल परिस्थिति से बचने और जवानों की सुरक्षा के लिए अनिच्छा से यह कदम उठाया था।
जिस यूनिट को वो बचा रहे थे उसमें आईटीबी के 10 जवानों के अलावा पुलिस के दो जवान और एक बस चालक शामिल था। सूत्रों के अनुसार सेना ने यह भी कहा है कि मौके पर मतदान केंद्र को 500 लोगों ने घेर लिया था और युवक को अगर जीप पर नहीं बांधते तो वह भीड़ मतदान कर्मियों पर टूट पड़ती। लोग छतों पर पत्थर लिए खड़े थे।
बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक युवक को सेना की जीप पर बाधकर ढाल की तरह उपयोग किया गया था। इसके बाद इसकी जांच के आदेश दिए गए थे।
Manthan News Just another WordPress site