Breaking News

अब अंगूठे पर ही होगा बैंक, ‘आधार’ आधारित नया ‘भीम’ ऐप लॉन्‍च

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ नागपुर –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आधार नंबर से चलने वाला नया “भीम” (बीएचआइएम- भारत इंटरफेस फॉर मनी) ऐप लांच किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक समय था जब लोग अंगूठे के निशान को अनपढ़ होने से जोड़ते थे। लेकिन, तकनीक ने आज अंगूठे को ताकत का स्रोत बना दिया है।

aadhar-payment-app 14 04 2017लोग अपने फोन पर अंगूठे का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कैशलेस अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी बात है। भीम-आधार ऐप के लिए स्मार्टफोन, इंटरनेट और डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। व्यक्ति का पढ़ा-लिखा होना भी जरूरी नहीं है। किसी भी ग्राहक से पैसा लेने के लिए दुकानदार को उसका आधार नंबर और अंगूठे के निशान की ही जरूरत होगी।
बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर प्रधानमंत्री ने कहा, “अगर कैशलेस अर्थव्यवस्था एक रथ है तो भीम ऐप उसका सारथी है। इसे रोका नहीं जा सकता। हम देखते हैं कि एक एटीएम की सुरक्षा में पांच पुलिसकर्मी लगे होते हैं।
यदि हम कैश में बहुत ज्यादा डील नहीं करते हैं तो आपका मोबाइल ही एटीएम बन जाएगा। वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब बैंकों का कोई परिसर नहीं होगा और न ही पेपर होंगे।” उन्होंने कहा कि भीम-आधार पे ऐप सामान्य भारतीय के सशक्तिकरण में वही भूमिका अदा करेगा जैसी अंबेडकर के बनाए भारतीय संविधान ने की है। इससे बाबा साहब अंबेडकर का सभी के सामाजिक और वित्तीय सशक्तिकरण का सपना पूरा हो सकेगा।
छह माह में 15 हजार कमाने का मौका
प्रधानमंत्री ने दो प्रोत्साहन योजनाएं “भीम-कैशबैक” और “रैफरल बोनस” भी शुरू कीं। 495 करोड़ रुपए के बजट से छह महीने के लिए शुरू की गईं इन योजनाओं का उद्देश्य डिजिटल पेमेंट की संस्कृति का जमीनी स्तर तक प्रसार करना है।
“रैफरल बोनस” योजना के बारे में मोदी ने कहा कि अगर कोई युवा एक व्यक्ति से भीम ऐप डाउनलोड करवाता है और वह व्यक्ति ऐप डाउनलोड करके इससे तीन बार लेन-देन करता है तो डाउनलोड करवाने वाले व्यक्ति के खाते में 10 रुपए आ जाएंगे। एक दिन में अगर कोई युवा 20 लोगों से ऐप डाउनलोड करवाता है तो वह प्रतिदिन 200 रुपए तक कमा सकता है। यह स्कीम 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
इसका मतलब युवाओं के पास छह महीने पैसा कमाने का मौका है। इन छह महीनों में युवा 10 से 15 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। इसी तरह, कैशबैक योजना के तहत दुकानदार को “भीम” के जरिये प्रत्येक लेन-देन पर कुछ राशि प्राप्त होगी।
दोनों योजनाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक मंत्रालय संचालित करेगा और इनके कार्यान्वयन का जिम्मा नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआइ) पर होगा। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद एनपीसीआइ के एमडी एवं सीईओ ऐपी होता ने मुंबई में भीम-आधार ऐप के अपडेटेट वर्जन 1.3 के गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होने की जानकारी दी।
2022 तक सबके पास हो घर हो अपना
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच सालों में यानि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक हर भारतीय के पास अपना घर होना ही चाहिए और सरकार इस दिशा में काम कर रही है। मोदी ने कहा, “2022 के लिए हमारे पास एक सपना है। गरीब से गरीब व्यक्ति के पास अपना एक घर हो। और उस घर में बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं भी होनी चाहिए। पड़ोस में ही अस्पताल और स्कूल भी होने चाहिए।”
भीम आधार भुगतान व्यवस्था को पेटेंट कराने की तैयारी
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : सरकार भीम आधार भुगतान व्यवस्था को पेटेंट कराने की संभावनाएं तलाशेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद नागपुर में इस बाबत केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से प्रयास करने को कहा।
“आधार” आधारित अपग्रेडेड भीम ऐप को प्रधानमंत्री ने दुनिया में आर्थिक क्रांति लाने वाला प्रयास करार दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा भी कि दुनियाभर के विश्वविद्यालयों में भीम-आधार ऐप आने वाले दिनों में रिसर्च का विषय बनेगा। प्रधानमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और उनकी टीम को दुनिया की श्रेष्ठ पेमेंट टेक्नोलॉजी तैयार करने के लिए बधाई दी।
बता दें कि नोटबंदी के बाद से डिजिटल लेन-देन की संख्या में 23 गुना वृद्धि हुई है। मार्च तक देश में 64 लाख से अधिक डिजिटल लेन-देन हो चुके हैं। इनमें करीब 2,425 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है। मार्च 2017 तक आधार आधारित लेनदेन की संख्या भी नवंबर 2016 के 2.5 करोड़ से बढ़कर पांच करोड़ हो गई है।
कैशबैक स्कीम (कारोबारियों के लिए) 
– गूगल प्ले स्टोर, ऐप्पल ऐप स्टोर से भीम आधार ऐप डाउनलोड करें, ओपन करें
– यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पर अपना एड्रेस क्रिएट करें
– मोबाइल नंबर जोड़ें
– बैंक अकाउंट जोड़ें 
– अपने फोन को बायोमीट्रिक सेंसर से जोड़ें 
– यह सेंसर बाजार में दो हजार रुपए में मौजूद हैं
– ग्राहकों से अंगूठे के निशान के जरिये भुगतान लें
– इसके जरिये किए जाने वाले प्रत्येक लेन-देन पर कारोबारियों को कैशबैक के रूप में कुछ राशि मिलेगी। 
– यह महीने में 300 रुपए और छह महीने में 1,800 रुपए की हो सकती है।
रेफरल स्कीम (सभी के लिए) 
– भीम ऐप डाउनलोड करें, ओपन करें 
– ऐप के होम पेज पर जाएं 
– डैशबोर्ड का विकल्प चुनें 
– यहां आपको यूनीक रेफरल कोड, रेफरल लिंक दिखेगा 
– इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
– जो इसका इस्तेमाल कर भीम आधार ऐप डाउनलोड करेगा और इससे तीन ट्रांजेक्शन करेगा तो आपके खाते में दस रुपए और उसके खाते में 25 रुपए आ जाएंगे।
फायदे 
– डेबिट-क्रेडिट कार्ड ले जाए बगैर हो सकेगा वित्तीय लेन-देन
– लेन-देन की रकम सीधे बैंक खाते में जाती है, इस पर कोई शुल्क नहीं लगता
– यह सभी बैंकों से जुड़ सकता है इसलिए विभिन्ना बैंकों के ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …