मंथन हावड़ा (पश्चिम बंगाल): केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पश्चिम बंगाल में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में ‘स्पष्ट बहुमत’ हासिल करेगी. उमा भारती ने हावड़ा रेलवे स्टेशन पर कहा, “भाजपा बंगाल में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी जैसे असम और हरियाणा में बनाई थी, जहां एक समय हमारे एक या दो विधायक ही निर्वाचित होते थे. राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी.”
उमा भारती की टिप्पणी पूर्वी मेदिनीपुर जिले में कांथी दक्षिण सीट के लिए हुए उपचुनाव में उनकी पार्टी के दूसरे स्थान पर आने के बाद आई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट पर अपना दावा बरकरार रखा है, जबकि वाम मोर्चा के उम्मीदवार को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा. बंगाल विधानसभा चुनाव 2019 में होने हैं.
उमा भारती की टिप्पणी पूर्वी मेदिनीपुर जिले में कांथी दक्षिण सीट के लिए हुए उपचुनाव में उनकी पार्टी के दूसरे स्थान पर आने के बाद आई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट पर अपना दावा बरकरार रखा है, जबकि वाम मोर्चा के उम्मीदवार को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा. बंगाल विधानसभा चुनाव 2019 में होने हैं.

Manthan News Just another WordPress site