पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली – राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने मतदान के नतीजे आने से पहले ही हार मान ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनावी हार को स्वीकार करते हुए कहा कि वे इसकी समीक्षा करेंगे.
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘राजौरी गार्डन उपचुनाव में हार स्वीकार करते हैं. ऐसा क्यों हुआ इसकी समीक्षा करेंगे.’
उन्होंने कहा कि जरनैल सिंह के जाने की वजह हार का एक अहम कारण हो सकती है. जरनैल सिंह राजौरी गार्ड ने आप के विधायक थे, लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने यहां की सदस्यता को छोड़ दिया था.
आप, कांग्रेस और भाजपा में था मुकाबला
आप ने इस सीट पर नए चेहरे हरजीत सिंह को टिकट दी थी, वहीं कांग्रेस ने इलाके में राजनीतिक प्रभाव रखने वाले एक परिवार की सदस्य मीनाक्षी चंदेला को मैदान में उतारा था.
भाजपा-शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन ने शहर की राजनीति में अपनी पहचान रखने वाले मनजिंदर सिंह सिरसा को प्रत्याशी बनाया था जिन्होंने वर्ष 2013 में यह सीट जीती थी.
भाजपा और कांग्रेस के लिए इस उप चुनाव में सफलता शहर की राजनीति में अपनी मौजूदगी बनाए रखने के लिए जरूरी था, जबकि आम आदमी पार्टी के लिए यह उसकी लोकप्रियता की परीक्षा थी.
जरनैल सिंह के इस्तीफा से खाली हुई थी सीट
यह सीट साल 2017 के शुरू में आप विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफा देने से रिक्त हुई थी. जनरैल सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था.
नौ अप्रैल को हुआ था उपचुनाव
इस सीट पर नौ अप्रैल को उपचुनाव हुआ था. पश्चिम दिल्ली की इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 1.6 लाख से अधिक है और नौ अप्रैल को करीब 47 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
Manthan News Just another WordPress site
