Breaking News

पुलिस खुद बताएगी आपकी शिकायत पर कितना हुआ काम

ips adity pratap singh 2017410 212529 10 04 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल –पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सबसे बड़ी चुनौती होती है यह जानना कि उस पर क्या कार्रवाई हुई। पुलिस अधिकारियों से अपनी शिकायत का स्टेट्स पूछने की हिम्मत कुछ ही लोग कर पाते हैं लेकिन आने वाले दिनों में पुलिस खुद ही आपकी शिकायत का अपडेट आपको बताएगी। हरदा में इसकी शुरूआत भी हो चुकी है एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने नवाचार के तहत कम्प्लेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम शुरू किया है।

आईपीएस मीट के दौरान विधानसभा में नवाचारों के तहत एसपी हरदा ने डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के सामने इस सिस्टम जानकारी दी। अब डीजीपी ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने मकसद से विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
जानकार बताते हैं कि इसके लिए सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) की मदद भी पुलिस लेगी। सीसीटीएनएस के तहत पुलिसकर्मियों को उनके थानों में दर्ज अपराध में क्या-क्या प्रोग्रेस हुई है, जानकारी देना अनिवार्य किया गया है। पुलिस की योजना उस अपडेट को आम लोगों तक पहुंचाने की है।
एफआईआर के तीन दिन के अंदर शुरू होता है काम
अभी हरदा जिले में जो काम चल रहा है, उसके तहत एफआईआर दर्ज करने के तीन दिन के भीतर जांच अधिकारी अपना काम शुरू करता है। सबसे पहले वह फरियादी को फोन कर या लिखित व मौखिक रूप से केस के स्टेट्स की जानकारी देता है। हर 15 दिन में केस के बारे अपडेट जानकारी देने व एक पर्सनल डायरी में केस से जुड़ी सारी जानकारी रखने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं। वहीं, फरियादी को जितनी बार भी केस से जुड़ी जानकारी दी, इसका डाटा भी केस डायरी और टीआई के पास रिकॉर्ड में रखा जाता है।
औचक जांच के निर्देश
एसडीओपी या सीएसपी स्तर के अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र के तहत आने वाले थानों में कोई भी तीन केस की आकस्मिक जांच करने की जिम्मेदारी भी सौंपी है। इससे यह पता चलता रहे कि काम में कोई कोताही तो नहीं बरती जा रही है।
– आदित्य प्रताप सिंह, एसपी हरदा
कर रहे हैं परीक्षण
हरदा का मॉडल प्रदेशभर में किस तरह से लागू किया जा सकता है, इसका परीक्षण करवा रहे हैं। हमारा प्रयास यही होगा कि दर्ज मामले में पुलिस जो भी काम कर रही है उसमें पारदर्शिता हो व लोग भी परेशान न हो।
– ऋषि कुमार शुक्ला, डीजीपी मप्र पुलिस

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …