पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –यूपी में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के बाद अब चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि 12 अप्रैल को संसद का बजट सत्र खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिमंडल में बदलाव करेंगे। इस दौरान मंत्रिमंडल में जहां कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं, वहीं कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाएंगे। कौन लेगा मनोहर पर्रिकर की जगह पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा भेजे जाने के बाद चर्चा थी कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु को रक्षा मंत्रालय सौंपा जा सकता है, लेकिन अब यह तय माना जा रहा है कि उनका विभाग नहीं बदला जाएगा। फिलहाल वित्त मंत्री अरुण जेटली रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री के तौर पर किसी नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं।
वसुंधरा राजे बन सकती हैं विदेश मंत्री हालांकि मोदी मंत्रिमंडल में जिस चौंकाने वाले बदलाव को लेकर चर्चा है, वह है राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करना। भाजपा के एक धड़े की मानें तो वसुंधरा राजे को सुषमा स्वराज के स्थान पर विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। सुषमा स्वराज पिछले दिनों काफी बीमार रहीं हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि विदेश मंत्री के तौर पर वसुंधरा राजे को राजस्थान से दिल्ली बुलाया जा सकता है।
सिन्हा का होगा प्रमोशन! यूपी के मुख्यमंत्री पद की रेस में योगी आदित्यनाथ से पिछड़ने के बाद केंद्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का प्रमोशन होना भी तय माना जा रहा है। सिन्हा को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। अगर मनोज सिन्हा को प्रमोशन दिया गया तो सरकार किसी दूसरे सांसद को रेल राज्य मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है। गौरतलब है कि यूपी में सीएम पद के लिए आखिरी समय तक मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे था, लेकिन अंत में योगी आदित्यनाथ का नाम फाइनल हुआ।
कलराज मिश्र की होगी विदाई! इस बीच यह भी चर्चा है कि 76 साल के होने जा रहे सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र को मंत्रिमंडल से हटाकर किसी राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है। कलराज मिश्र यूपी की देवरिया सीट से सांसद हैं। यूपी के बाद भाजपा को स्पष्ट बहुमत देने वाले उत्तराखंड से भी किसी चेहरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में जगह दे सकते हैं। उत्तराखंड में भाजपा ने 70 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की है
Manthan News Just another WordPress site