Breaking News

पीओके, गिलगित, बाल्टिस्तान समेत पूरा कश्मीर हमारा है : सुषमा स्वराज

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) और गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा कश्मीर भारत का है और कोई इसमें संदेह नहीं करे। गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना पांचवां प्रांत बनाने की पाकिस्तान की कोशिश के संदर्भ में विदेश मंत्री ने लोकसभा में यह बात कही।

sushma-swaraj-pok 05 04 2017बुधवार लोकसभा में बीजू जनता दल के भृतहरि महताब ने पाकिस्तान द्वारा पीओके के इलाकों को अपने पांचवें राज्य के रूप में मान्यता देने के प्रयास का मामला उठाया। उन्होंने जानना चाहा कि क्या सरकार ने पाकिस्तान के इस कदम पर उचित तरीके से जवाब दिया है?
इस पर जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा कि यह सोचना गलत होगा कि भारत अपने इलाके का कोई हिस्सा किसी के पास जाने देगा। भारत सरकार ने उसी दिन इसका तगड़ा विरोध दर्ज करा दिया था, जब यह बात उसकी जानकारी में आई थी।
उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदन पहले ही एक प्रस्ताव पारित कर चुके हैं जिसमें कहा गया है कि पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान भारत का हिस्सा हैं और सरकार इस प्रस्ताव से बंधी है। सुषमा ने कहा, “आज जिस पार्टी की सरकार है, उस पार्टी का तो नारा ही रहा है-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है, वो सारा का सारा है।”
यहां से उठा था मामला पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार में मंत्री रियाज हुसैन पीरजादा ने पिछले महीने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान को पांचवें प्रांत का दर्जा दे सकता है। यह इलाका पाक कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का हिस्सा है।
अभी पाकिस्तान के चार प्रांत बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और सिंध हैं। कहां हैं गिलगित-बाल्टिस्तानगिलगित-बाल्टिस्तान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का स्वायत्तशासी क्षेत्र है।
इसकी सीमा पश्चिम में खैबर-पख्तूनख्वा से, उत्तर में अफगानिस्तान, उत्तर-पूर्व में चीन, और दक्षिण-पूर्व में जम्मू-कश्मीर राज्य से लगती हैं। इसका कुल क्षेत्रफल 72,971 वर्ग किमी और अनुमानित जनसंख्या लगभग दस लाख है। इसका प्रशासनिक केंद्र गिलगित शहर है, जिसकी जनसंख्या लगभग ढाई लाख है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …