पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ –यूपी में 19 मार्च को बीजेपी की सरकार बनने के बाद से लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में नजर आ रहे है.एंटी रोमियो सक्वॉड के गठन के बाद अब योगी सरकार भू-माफियाओं के ख़िलाफ़ मुहिम चलाने जा रही है.
जिसके तहत अब सरकार एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाने की जुगत में है. वहीं राज्य सरकार ने संपत्ति विभाग और भू विभाग के अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं.
गौरतलब है कि सत्ता संभालने के बाद से ही योगी सरकार लगातार कुछ न कुछ कार्रवाई कर रही है. बता दें, कि बिना किसी कैबिनेट की बैठक के सीएम योगी ने दर्जनों आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके तहत भू-माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ एक्शन का ऐलान सरकार के चुनावी एजेंडे में था.
सूत्रों की माने तो सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इस टास्क फोर्स की निगरानी करेंगे. शासन स्तर पर इसका प्रारूप तैयार हो रहा है. यह चार स्तरीय होगा. राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यह स्क्वॉड बनेगा, जिसमें प्रमुख सचिव राजस्व संयोजक होंगे.
वहीं प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी भी इसके सदस्य होंगे. मंडल स्तर पर कमिश्नर, जिले में डीएम और तहसील में एसडीएम की अध्यक्षता में सक्वॉर्ड गठित होंगे. टीम मे राजस्व और पुलिस के अधिकारी शामिल किये जाएंगे.
Manthan News Just another WordPress site