मंथन न्यूज़ सागर। नरयवली के पास किशनपुरा गांव में देर रात करीब दो बजे अज्ञात हमलावरों ने आदिवासी परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी। हमले में 4 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक हमलावर सब्बल, कुल्हाड़ी और धारदार हथियार लेकर घर में घुसे और वहां सो रहे लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
जिसमें राजाबेटी रावत, रंजीत, भूपेंद्र रावत और एक अन्य की मौत हो गई। घायलों में आरती, रश्मि, मनोज और गोविंद शामिल हैं। हमले की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और एंबुलेंस द्वारा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मंगलवार सुबह एसडीओपी सहित एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

Manthan News Just another WordPress site