Breaking News

कपिल के शो पर पहुंचे एहसान तो यूं था रिएक्शन, ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई’

Raju Shrivastav, Sunil Pal, Mumbai, Sony TV, Rich, Money, Production, Marriage, Love, Sunil Grover, Ali Asgar Chandan मंथन भोपाल/मुंबई।संडे को कपिल शर्मा के शो में तीन दिग्गज कॉमेडियन एहसान कुरैशी के अलावा राजू श्रीवास्तव और सुनील पाल भी नजर आए। एहसान के लिए यह पहला मौका है, जब उन्हें कपिल ने कॉल करके शो पर बुलाया। यह एपिसोड 21 मार्च को शूट किया गया था। एहसान जब शूटिंग के लिए पहुंचे, तब उन्हें इसकी भनक तक नहीं थी कि, सुनील ग्रोवर, चंदन और अली असगर शो छोड़ चुके हैं। जानें क्या था एहसान का रियेक्शन…
एमपी के सिवनी के रहने वाले एहसान कहते हैं, दुनिया में कहीं भी रहूं, लेकिन अपनी प्रदेश दिल में रहता है। जब भी मौका मिलता है, वहां पहुंच जाता हूं। बहुत जल्द एक शो करने भोपाल आऊंगा। उन्होंने dainikbhaskar.com को कपिल शर्मा के साथ बिताए समय के बारे में विस्तार से बताया।
क्या कहा एहसान ने…
-जब हम शूट करने कपिल के शो पर पहुंचे, तब हमें नहीं मालूम था कि, सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर शो छोड़ चुके हैं। मैं तो सोच में पड़ गया कि, इतना सन्नाटा क्यों हैं भाई?
-राजू इस शो का हिस्सा रहे हैं। सुनील पाल अपनी फिल्म का प्रमोशन करने जा चुके हैं, लेकिन मैं पहली बार इस शो में बुलाया गया। लोग हमसे कहते थे कि, एहसान भाई कपिल के शो में क्यों नहीं जाते? मैं जवाब देता-अरे भाई, बिना बुलाए थोड़े चला जाऊंगा?
-कॉमेडियन तिकड़ी को इस शो में पहली बार बुलाया गया। कपिल ने हम तीनों से वैसे ही सवाल किए जैसे एक्टर, कोरियोग्राफर, प्लेयर आदि से करता है।
-हमने कीकू के साथ खूब मस्ती की। हालांकि मुझे महसूस होता रहा कि, अगर सुनील होता, तो और भी आनंद आता।
हमे कुछ नहीं पता था…


-हमें नहीं पता कि, कपिल और उसकी टीम में क्या गड़बड़ चल रही है। लेकिन मुझे एक बात समझ नहीं आती कि, जब सुनील, चंदन और अली के साथ पूरा मीडिया-पब्लिक है, तो वे चूहों की तरह बिलों में क्यों घुसे हुए हैं, अपना मुंह क्यों नहीं खोलते?
-यह सही है कि कपिल बड़ा आदमी बन चुका है। यह उसका खुद का शो है। वह अपनी मनमर्जी का मालिक है।
-इस शो के बाद लोग हमसे कपिल के बारे में सवाल पूछ रहे हैं? अरे भइया, हमसे क्यों, जिनमें जूते चले, झगड़ा हुआ, सवाल उनसे पूछो कि, आखिर वे चुप क्यों हैं? मैं कोई भगवान थोड़े हूं, जिसे अंदर की बात पता हो? हमें तो एक शो के लिए बुलाया गया था।
पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं
-कपिल बहुत बिजी है। जब वो सेट पर पहुंचा, तो हमसे कहा गया कि, कपिलजी आ गए हैं, शूटिंग के लिए रेडी हो जाइए। हमने शूट किया, खाना खाया और आ वापस आ गए।
-मैं तो खुद से सवाल पूछ रहा हूं कि, सुनील पहले भी शो छोड़ चुका है। तो फिर से वापस नहीं आएगा, क्या गारंटी? कहीं यह शो की गिरती टीआरपी के लिए पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं? कहीं यह नौटंकी तो नहीं?
यह था मामला…
पिछले दिनों जब कपिल शर्मा अपने शो के बाद ऑस्ट्रेलिया से मुंबई लौट रहे थे, तब फ्लाइट में उन्होंने सुनील ग्रोवर के साथ बद्तमीजी कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक, दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के शो में सुनील की कॉमेडी लोगों को कपिल से ज्यादा पसंद आई थी। इस बात को लेकर हंसी-मजाक हो रहा था, तभी चंदन प्रभाकर ने शराब के नशे में गिन्नी को लेकर कुछ गलत शब्द बोल दिए। चंदन के इतना कहने पर कि, यह शो अकेले तेरे दम पर नहीं चल रहा है। इस पर कपिल भड़क उठे। उन्होंने ग्रोवर के फ्लॉप शो ‘मेड इन इंडिया’ को लेकर कहा कि, वे जूते खाकर वापस आए हैं। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद इनके बीच सुलह नहीं हुई और सुनील-ग्रोवर के अलावा कुछ अन्य लोगों ने शो छोड़ दिया। इस बीच शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, झगड़े को सुलझाने के प्रयास हो रहे हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …